राष्ट्रीय (17/10/2013) 
यूपी में खजाना ही खजाना !
आर्थिक रूप से बेहाल उत्तर प्रदेश में इन दिनों हजारों टन सोना चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्नाव जिले के एक किले में खजाना दबे होने की चर्चा जोरों पर है, कि फतेहपुर में भी हजारों टन खजाना दबे होने की बात सामने आई है। फतेहपुर के आदमपुर गांव के एक किले में हजारों टन सोना दबा हुआ है। संत शोभन सरकार के शिष्य ओमजी महाराज ने प्रशासन को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है। गांव के लोगों का भी कहना है कि किले के नीचे खजाना दबा हो सकता है। ये किला आदमपुर गांव से आधा किलोमीटर दूर निर्जन स्थान पर है। माना जाता है कि रीवा नरेश ने अंग्रेजों से अपना खजाना बचाने के लिए उसे यहां के किले में सुरक्षित रखवा दिया था...। इसके अलावा ये भी माना जाता है कि पांच सौ साल पुराने इस किले में और भी खजाना दबा हो सकता है।
Copyright @ 2019.