राष्ट्रीय (06/10/2013)
पूर्वी दिल्ली कि श्री बाला जी रामलीला में डांडिया महारास
श्री
बाला जी रामलीला में डांडिया महारास का आयोजन किया गया जिसमे लगभग ५
हजार लोगो ने डांडिया का आनंद उठाया। डांडिया के आयोजन के लिए मुंबई के
शिवदर्शन ग्रुप को आमंत्रित किया गया था ग्रुप ने डांडिया महारास के लिए
गुजरात से कलाकारों का विशेष प्रबंध किया गया था जिन कलाकारों ने श्री बाला
जी रामलीला का माहोल मस्ती से सराबोर कर दिया गानों की धुन पर वहा मोजूद
जनसमूह झूमता दिखाई दे रहा था। महारास के गाने सभी के पेरो को धिरकने पर
मजबूर कर रहे थे युवाओ के लिए ही नहीं उम्रदराज लोगो के लिए भी लोक गीतों
की भरमार थी। जिसकी रामलीला के दर्शको ने जमकर लुत्फ़ उठाया, यमुना पार
में रामलीला के आरम्भ में इस तरह का यह एकमात्र कार्यकर्म था।श्री बाला जी
रामलीला का नाम यमुना पार की सर्वश्रेष्ट रामलीला के लिए जाना जाता है अपने
पीछे सालो के आयोजन भी डांडिया महारास से किया जाता रहा है। |