राष्ट्रीय (05/10/2013)
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में है गुंडाराज !

| दिल्ली से सटे गाजियाबाद में है गुंडाराज ! जी हा यहाँ पर है बदमासो का बोलबाला ! गाजियाबाद के पोश इलाके राजनगर में सरे आम शाम डलते ही कार सवार बदमासो ने लोहा व्यापारी को निशाना बना कर ताबड़तोड़ गोलिया चलायी ! हेरत की बात ये है की जिस जगह ये वारदात हुयी वहा से जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी यानि की एसएसपी का सरकारी निवास महज चंद कदमो की दुरी पर है ! जिस व्यापारी पर हमला किया गया है उसी से यही पर 24 अगस्त को बदमासो ने 32 लाख रुपए लूट लिए थे ! उस लूट का खुलासा भी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है ! सेंट्रो कार में सवार बदमाशों ने इनोवा कार पर ताबड़तोड़ गोलिया चलाई ! बदमाशों का निशाना कार में बेठे लोहा व्यापारी अजय गर्ग थे ! लेकिन अजय और उनके ड्राईवर की समझदारी से कोई अनहोनी होने से बच गयी ! जेसे ही बदमाशों ने कार पर गोलिया चलयी ड्राईवर ने तुरंत कार को पीछे की तरफ दौड़ा दिया और ऐसा करते देख बदमाश यहाँ से फरार हो गए ! |
Copyright @ 2019.



