राष्ट्रीय (15/09/2013)
पलवल के सरकारी स्कूल की हालत खस्ता
पलवल में बने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक और
बच्चे इन दोनों डर के साए में जी रहे हैं......स्कूल की बिल्डिंग शिक्षकों
और स्कूल
स्टूडेंट्स के लिए खतरा बनी हुई है....लोकनिर्माण विभाग कई साल पहले इस
स्कूल के एक हिस्से को कंडम घोषित कर चूका है लेकिन बावजूद इसके स्कूल की
पुरानी जर्जर इमारत में बच्चों की क्लास लगाई जा रही है....शिक्षा विभाग ने
स्कूल के इस जर्जर हिस्से में कक्षायें लगाने से इनकार किया हुआ है
लेकिन बच्चों को जब भी मौका मिलता है इसके अंदर जाकर खेल कूद करने से नही
चूकते हैं...इस हिस्से के
तमाम पिलर और दीवारें कमजोर हो चुकी हैं... राजकीय प्राथमिक पाठशाला की इंचार्ज कमलेश ने कहा की स्कूल की इमारत की जर्जर हालत हमीं के बारे में उन्होनें कई बार अपने विभाग के अधिकारीयों को लिखा है की इस जर्जर हो चुकी बिल्डिंग को तोड़ कर इसकी जगह पर दो नये कमरे बनवाये जाए....जिससे स्कूल की क्लासें लगाने की समस्या भी दूर हो और बच्चों के साथ कोई अनहोनी होने का भय भी खत्म हो सके...वहीं, विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस ने भी कहा की अधिकारी सुनाई नही कर रहे हैं... |
Copyright @ 2019.