राष्ट्रीय (14/09/2013) 
चार अंतर राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार
एस ओ जी जयपुर की सुचना पर एस ओ जी जयपुर के इंस्पेक्टर लाखनसिंह मीना उनकी टीम एस टी ऍफ़ कानपूर के उप निरी एस के सिंह उनकी टीम और अजीतमल पुलिस ने १२.०९.२०१३ की सुबह ४:३० बजे थाना अजीतमल के अनंतराम टोल प्लाजा पर बिहार के खगरिया से जयपुर हथियार ले जा रहे चार युवकों संजय शर्मा झझ्झर हरियाणा, भजनाराम जालोर राजस्थान, सुभाष बिश्नोई शेरगढ़ जोधपुर और अहोक बिश्नोई फलोदी राजस्थान को एक 9 mm carbine with 2 magzines, 3 donali banduk 12 bore, 1 pistol 9mm with 02 magzines, 4 pistol 32 bore with 8 magzines, 35 cartridges 9mm, 50 cartridges 32 bore के साथ गिरफ्तार किया गया. सभी अभियुक्त महिंद्रा वेरितो कार RJ43TA0017 में खगरिया से हथियार खरीद कर जोधपुर ले जा रहे थे. पकडे गए संजय शर्मा के ऊपर जयपुर में हत्या के कई मुकदमे हैं और दो माह पहले जेल से बहार आया है , वहीँ भजनाराम मारपीट और दुष्कर्म के मामले में जेल में रहा है. एस ओ जी जयपुर एस टी ऍफ़ कानपूर के आपसी सामंजस्य से पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. राजस्थान और उ०प्र० पुलिस के उच्च अधिकारिओं द्वारा इस कामयाबी की सराहना की गयी है. थाना अजीतमल में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है. पूंछताछ से पता चले इनके स्रोत और संजाल की छानबीन की जा रही है.
Copyright @ 2019.