राष्ट्रीय (14/09/2013) 
गैंगरेप मामले में आपोरियों के बारे में जाने...
1. राम सिंह... दिल्ली गैंगरेप मामले में राम सिंह को िदिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी बनाया था । 33 वर्षीय राम सिंह गैंगरेप में प्रयोग की गयी बस का ड्राइवर था । 11 मार्च 2013 को रामसिंह की तिहाड़ जेल परिसर में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गयी । पुलिस ने कहा सुसाइड है..लेकिन बचाव पक्ष के वकील ने कहा रामसिंह एक दुर्घटना में अपने दाहिने हाथ की शक्ति खो चुका था ..उसका केवल बांया हाथ काम करता था ..जिससे वह सुसाइड नहीं कर सकता ,.उसकी हत्या की गई है। राम सिंह दिल्ली के आरके पुरम में रविदास स्लम कॉलोनी में 2 रूम के एक छोटे से घर में रहता था । रामसिंह स्कूल से बाहर निकाला गया था ,,,वह नशेबाज और रौब जमाने वाला था । 
रामसिंह पर गैंगरेप करने और ब्रूटल मर्डर करने का आरोप है। पीडिता की आंत को हाथ से खींचने का काम इसी ने किया था । 

2.मुकेश सिंह...रामसिंह का छोटा भाई था ..जो बस की साफ-सफाई और कंडक्टरी का काम करता था । भाई के साथ ही रहता था । पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर यानी घटना के दिन मुकेश ही बस चला रहा था । मुकेश ने भी पीड़िता के साथ रेप किया और दोनों पर लोहे की रॉड से हमला भी किया था । बस से कुचलने की कोशिश भी की थी। उम्र लगभग 25 साल।..राम सिंह और मुकेश सिर्फ दो भाई थे .. उनकी एक बूढी मां है। 

3.विनय शर्मा... 20 साल का विनय शर्मा जिम असिस्टैंट और फिटनेस ट्रनर था ...विनय भी रविदास स्लम कॉलोनी में रहता था । विनय शर्मा एक मात्र ऐसा दोषी है जिसने हाईस्कूल तक पढाई की थी और इंगलिश में कम्युनिकेट कर सकता है। विनय ने फर्स्ट ईयर के एक्जाम के लिए कोर्ट से जमानत की अपील भी की थी। उसने एअरफोर्स में भी अप्लाई किया था  ।कोर्ट ने उसे परीक्षा देने की अनुमति भी दी थी । पुलिस के अनुसार गैंगरेप , मर्डर समेत तमाम वारदातों में विनय भी शामिल था . .. लेकिन विनय के वकील का दावा है कि उसे फंसाया जा रहा है। वह घटना के दिन किसी पवन गुप्ता के साथ किसी म्यूजिकल प्रोग्राम में हिस्सा ले रहा था । विनय परिवार का बडा सदस्य है उससे छोटी बहन भी है ..उसके मां-बाप मौजूद हैं...

4. अक्षय ठाकुर ..... 27 साल का बिहार का रहने वाला है। बस में हेल्पर का काम करता था । स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी । अक्षय पर रेप करने , मर्डर करने और सुबूत को नस्ट करने और बस से खून के धब्बे धोने के आरोप थे । अक्षय के परिवार में उसकी दो बहन , भाई और उसकी पत्नी है. उसे एक 2 साल का बेटा भी है। अक्षय 2011 में शादी करने के बाद काम की तलाश में बिहार से दिल्ली आया था ...उसका कहना है कि 15 दिसंबर को ही वह बिहार लौट गया था । 
5. पवन गुप्ता ... 19 साल का है...फल बेचने का काम करता था । उसका कहना है वह विनय शर्मा के साथ वारदात के दिन किसी म्यूजिक प्रोग्राम में था। उसके पिता गवाह के तौर पर पेश हुए थे ...बयान दिया कि वह निर्दोष है और म्यूजिक प्रोग्राम में था । पुलिस ने इस पर भी समान आरोप लगाए थे । 

6. जुवेनाइल.... यूपी का रहने वाला है। उम्र 17 साल 6 महीने थी । इसे भी रेप और मर्डर का दोषी मानकर 3 साल की सजा सुनाई गय़ी ...पुलिस के अनुसार सबसे ज्यादा अपराध इस नाबालिग ने किए थे ...यानी रॉड डालने का काम इसी ने किया था ...इसी ने बस में दोनों को बैठाय़ा था ..बाद में जान से मारने का आइडिया भी दिया था । वह दिल्ली 11 वर्ष की उम्र में आया था . .. वह अपने मा--बाप की 6 औलादों में सबसे बडा था । बस पर काम करने से पहले वह ,सड़क पर काम करता था । 
Copyright @ 2019.