राष्ट्रीय (08/09/2013)
इलेक्ट्रोनिक रिक्सा चालकों किया जोरदार प्रदर्शन
बिना नम्बर प्लेट व बिना कागजात के चल रहे थे ये रिक्सा पहले सरकार ने कोई कदम नही उठाया अब अचानक कई हजार रिक्से बंद करने शुरू कर दिए ..सरकार का कहना की बिना रजिस्ट्रेशन के नही चलगे ये रिक्सा .बुराड़ी अथोरटी में सैकड़ो इलेक्ट्रोनिक रिक्सा बंद कर दिए और कर्ज लेकर गरीब लोगो ने ये रिक्सा लिए थे और अपना गुजर बसर कर रहे थे और अचानक सरकार को कागजात याद आये और महीनों से चल रहे ये इलेक्ट्रोनिक रिक्सा बंद कर करने शुरू कर दिए ..अब ये गरीब कहाँ जाए ये लोग अब तबाही के कगार पर आ गये है अपने बच्चो के साथ आत्मदाह तक की धमकी दे रहे है ..और सैकड़ो इलेक्ट्रोनिक रिक्सा चालक बुराड़ी अथॉरिटी के पास मुकुंदपुर चौक पर जमा हुए और जोरदार प्रदर्शन किया ..चुनावी वर्ष देखते हुए कुछ नेता भी बिना बुलाये इन गरीबो के समर्थन में आ गये .... सरकार के खिलापः नारेबाजी करते ये है इलेक्ट्रोनिक रिक्सा चालक ..इनके इलेक्ट्रोनिक रिक्सा परिवहन विभाग ने जब्त कर लिए ...और इन लोगो ने अपनी मेहनत की कमाई और कर्ज लेकर पचास से साठ हजार में ये रिक्सा लिए ...ये रिक्सा बिजली से चार्ज होकर लिमिट स्पीड से चलते है इसलिए इनके कोई कागजात नही .एकतरह से ये साइकिल है ..पर अब अचानक सरकार ने आदेश कर इन इलेक्ट्रोनिक रिक्सा को बंद कर दिए .... जहा भी एसा रिक्सा मिलता है ये लोग बंद कर देते है ..अब हजारो परिवारों के चूल्हे अचानक इस आदेश से बंद हो गये .. ये लोग भूखमरी के कगार पर है .. इनकी इलेक्ट्रोनिक रिक्सा की बेट्री दो दिन चार्ज न होने पर खराब हो जाती है अब जब्त किये इलेक्ट्रोनिक रिक्सा की बेटरिया खराब हो रही है जिससे ये चलते है ..अब ये गरीब खून के आँसू रो रहे है और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है .... |
Copyright @ 2019.