राष्ट्रीय (06/09/2013) 
पेरू के लीमा में फुड फेस्टिवल
पेरू के लीमा में फुड फेस्टिवल का आयोजन किया गया... पेरू के राष्ट्रपति ओलांटा हुमाला ने फुड फेस्टिवल का उद्घाटन किया... इस महोत्सव की शुरूवात रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई.... फेस्टिवल में लजीज व्यंजनों के साथ संगीत और नृत्य का भी लुत्फ उठाया गया... वहां मौजूद सभी लोगों ने पारंपरिक भोजन का मजा लिया... ये महोत्सव 15 सितंबर तक चलेगा.... आयोजक को उम्मीद है कि हजारों लोग इस फेस्टिवल में शिरकत करेंगे... पिछले साल हुए फुड फेस्टिवल  में करीब 4 लाख लोग शामिल हुए थे...
Copyright @ 2019.