राष्ट्रीय (06/09/2013)
18 मीटर लंबी रबड़ की बत्तख

चीन में 18 मीटर लंबी रबर की बत्तख लाई गई है... एम्स्टर्डम सरकार ने बीजिंग नगर निगम को ये डक तोफे में दी है.. पीले रंग की ये डक 23 सितंबर के लिए बीजिंग के गार्डन एक्सपो पार्क में तैरेगी... जिसे बाद में कुनमिंग झील में भेज दिया जाएगा... इससे पहले भी इस तरह की डक को चीन में लाया गया था... इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई... लोगों ने इस डक को कैमरे में कैद किया... पार्क में पहुंचे पर्यटकों ने खूब मस्ती भी की... पिछले साल मई में हांगकांग के विक्टोरिया हार्बर में रबर बतख लाई गई थी.... |
Copyright @ 2019.