राष्ट्रीय (06/09/2013) 
जी-20 शिखर सम्मेलन,रूस के राष्ट्रपति ने की सम्मेलन की अध्यक्षता
रूस में जी-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन है... जी-20 के सदस्यों देशों के राष्ट्राध्यक्षों, संयुक्तराष्ट्र, यूरोपीय संघ, विश्व बैंक जैसे अंतरारष्ट्रीय संगठनों के नेताओं ने इसमें भाग लिया...सम्मेलन में आर्थिक वृद्धि और रोज़गार बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया.... रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की.. पुतिन ने वर्तमान में विश्व के अर्थतंत्र को वापस पटरी पर लाने की बात कही... भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जी-20 देशों से कहा कि वो विश्व की उभरती अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत की राह पर लेजाने पर गौर करे... जी20 बैठक से पहले कल ब्रिक्स देशों की बैठक हुई थी... जिसमें अमेरिका को क्यूई वापस लेने को कहा गया... जिससे इमर्जिंग देशों की इकोनॉमी पर बुरा असर नहीं पड़े.. ब्रिक्स में भारत, चीन और रूस भी शामिल हैं... इसके अलावा करेंसी को बचाने के लिए ब्रिक्स देश 100 अरब डॉलर का फंड बनाने पर राजी हो गए... इस फंड में भारत 18 अरब डॉलर देगा... इसके अलावा जी-20 के देश इस बार सीरिया के मसले पर दो खेमों में बंटे हुए हैं... इन खेमों की अगुवाई अमरीकी राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति कर रहे हैं...
Copyright @ 2019.