राष्ट्रीय (06/09/2013)
सीरिया पर बंटा जी-20
सीरिया के बिगड़ते हालात पर दुनिया के बीस मुल्कों की पंचायत भी खेमों में बंट गई है... रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में हो रही जी-20 बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच सीरिया को लेकर तीखे मतभेद देखे गए... जहां सीरिया में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के मुद्दे पर रूस और चीन तीखे विरोध में खड़े नजर आए.... वहीं ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका अमेरिका का सीधा विरोध करते बचते दिखे.... सीरिया में सैन्य कार्रवाई के लिए अमेरिकी सीनेट की मंजूरी हासिल करने के बाद ओबामा सेंट पीटर्सबर्ग पहुंचे.... एक घंटे की देरी के कारण शिखर बैठक भी देर से शुरू हुई... ओबामा के आने से पहले मेजबान पुतिन ने सीरिया मुद्दे को जी-20 बैठक के एजेंडे में शामिल कराया... अमरीकी राजदूत सामंथा पावर ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया के लोगों की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है... उन्होंने इस हालात के लिए रूस को ज़िम्मेदार ठहराया.... जी-20 सम्मेलन में अमरीका और फ्रांस ही दो ऐसे देश हैं... जो सीरिया में सैन्य कार्रवाई की बात कह रहे हैं... वहीं रूस और चीन का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की सहमति के बिना सीरिया में कोई भी कार्रवाई ग़ैर क़ानूनी होगी... इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने बीबीसी को बताया कि दमिश्क में हुए रासायनिक हमले को लेकर उनके हाथ नए सबूत लगे हैं.... इस बीच ओबामा ने पेंटागन को सीरिया में संभावित लक्ष्यों की सूची तैयार करने का आदेश दिया है... |
Copyright @ 2019.