राष्ट्रीय (03/09/2013) 
बीजेपी के तीन नेताओं के खिलाफ काग्रेस की सीडी
कांग्रेस ने एक सीडी जारी की ....जिसमें बीजेपी के तीन नेताओं प्रकाश जावडेकर, भूपेंद्र यादव और रामलाल पर आरोप लगाए गए हैं...सीडी में में दावा किया गया है कि गुजरात एनकाउंटर में मारे गए तुलसी प्रजापति की मां से सादे वकालतनामे पर दस्तखत करने के लिए दबाव डाला गया...साल 2006 में हुए इस एनकाउंटर में अमित शाह मुख्य आरोपी हैं, जो उस समय राज्य के गृह राज्य मंत्री थे.....चूंकि अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र माने जाते हैं ऐसे में कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांगा है..........याद रहे कि तुलसी प्रजापति सोहराबुद्दीन शेख का सहयोगी था और वह सोहराबुद्दीन शेख के एनकाउंटर का चश्मदीद भी था.
Copyright @ 2019.