राष्ट्रीय (01/09/2013) 
'नाबालिग' आरोपी को दोषी करार

16 दिसंबर के दिल्ली गैंगरेप मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 'नाबालिग' आरोपी को दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई है.... उसे तीन साल के लिए स्पेशल होम में रखा जाएगा...सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को नाबालिग के खिलाफ मामले में फैसला सुनाए जाने का आदेश जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड को दे दिया था....पुलिस के मुताबिक, ये नाबालिग सभी आरोपियों में से सबसे ज्यादा जघन्य तरीके से पेश आया था.....बीते 11 जुलाई के बाद से बोर्ड चार बार इस मामले में अपने फैसले को टाल चुका था....अदालत के इस फैसले के बाद कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा हुआ...पीड़ित पक्ष से लेकर वहां मौजूद लोगों ने नाबालिग के लिए फांसी की मांग की....जबकि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही.....वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी कहा है कि सिर्फ एक सर्टिफिकेट के आधार  पर उसे जुवेनाइल नहीं मानना चाहिए था...बल्कि ट्रायल के दौरान उसके और भी टेस्ट कराने चाहिए थे.....

Copyright @ 2019.