राष्ट्रीय (30/08/2013)
चुनाव नजदीक आते देखकर नेताओ द्वारा उद्घाटनो की भरमार शुरू

दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देखकर नेताओ द्वारा उद्घाटनो की भरमार शुरू ...एक गली पर पाच पांच जगह नारीयल तोड़े जा रहे है ...और आजकल नारियल तोड़ने पर जनता जवाब मांगती है तो नेता खुद नारियल न तोडकर स्थानीय बुजुर्गो व आरडब्लूए के लोगो से नारियल तुडवाये जा रहे है ...आज उत्तरी दिल्ली के झड़ोदा वार्ड के संत नगर में एक गली का उद्घाटन किया ...उद्घाटन में बुराड़ी विधानसभा विधायक व झड़ोदा निगम पार्षद राजपाल राणा दोनों मौजूद थे .....इस गली के उद्घाटन में पांच जगह नारियल तोड़े गये .... वी ओ 1 ये है संतनगर बुराड़ी की गली ..गली कई सालो से जर्जर थी और आज स्थानीय विधायक श्री कृष्ण त्यागी व झड़ोदा वार्ड के निगम पार्षद राजपाल राणा ने एक गली का उद्घाटन किया ...गली डेढ़ करोड़ की लागत से बनने जा रही है ...गली का निर्माण निगम के पैसे से हो रहा है और इसका श्रेय झड़ोदा से निगम पार्षद राजपाल राणा ने लिया और मौके पर स्थानीय विधायक श्री कृष्ण त्यागी भी पहुंचे ... इस एक गली के उद्घाटन में पांच जगह नारियल तोड़े गये और पांच चौराहों पर तालिया बजवाई गई ..नारियल तोड़ने पर काम वक्त पर न होने और दिल्ली में कई जगह नेताओ द्वारा झूठे नारियल भी तोड़े जाते है और फीर लोग नेताओ से जवाब मागते है इन सबसे बचने के लिए नेताओ ने भी तरीका निकाल लिया और नारियल वही के स्थानीय निवासियों से तुडवा दिए . अब नेता ताबड़तोड़ नारियल तोड़ रहे है और एसा नही की लोग ये समझते नही लोग सब समझते है इस कारण लोग कहते है की ये काम पांच साल पहले होना चाहिये था लेकिन चुनावी महीनों में आकर क्यों हुआ ? अब नेताओ ने नारियल तो तोड़ दिए और जनता सब जानती भीं है और आगामी चुनाव में ये जनता इन नेताओ से जवाब भी जरुर मागेगी .. |
Copyright @ 2019.