राष्ट्रीय (29/08/2013) 
दम तोडता रुपया
 रुपया रोजाना डॉलर के सामने दम तोड़ रहा है...गिरते रुपए का डर सरकार के साथ अब विपक्ष को भी सताने लगा है...गिरते रुपए को उठाने के लिए विपक्ष ने संसद में जमकर बवाल काट रहा है और सरकार को रुपए औऱ विपक्ष का गणित समझ नहीं आ रहा है... डॉलर से मार खाकर रुपया हर दिन दम तोड़ रहा है...सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद रुपया है कि संभलने का नाम नहीं ले रहा है...रुपए के सामने सीना ताने खड़े डॉलर को दबाने के लिए सरकार ने एफडीआई का डोज दिया लेकिन रुपया संभल नहीं रहा है...अपनी सरकार बचाने में माहिर कांग्रेस औऱ देश के अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को फिलहाल रुपए का गणित समझ में ही नहीं आ रहा है... गिरते रुपए को संभालने में नाकाम रही सरकार अब अच्छे वक्त का इंजार कर रही है लेकिन सरकार से हाथ से वक्त निकलता जा रहा है...डॉलर के मुकाबले रुपया हर दिन नीचे गिरने का नया रिकार्ड बना रहा है....गिरते रुपए की धार को देखकर विपक्षी दल सरकार को रुपए की तरह गिराने में लग गए हैं... अर्थव्यवस्था की डावांडोल हालत से घबराई सरकार सोना गिरवी रखकर रुपए को संभालना चाहती है....और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए पर विपक्ष प्रधानमंत्री से बयान देने की मांग कर रहा है...सदन में जारी हंगामेसे कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ी...संसद में हंगामें और विपक्षी दलों हमलों से घबराई सरकार संसद में बयान देने को तैयार हो गई है....सरकार भले ही विपक्ष को बयान देकर हंगामें से बचने में कामयाब हो जाएगी लेकिन देश के रोजाना खराब होते आर्थिक हालता से नहीं लगता कि रुपया फिलहाल सरकारी प्रयास से संभलने वाला है
Copyright @ 2019.