राष्ट्रीय (29/08/2013)
नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सोलन के खिलाडियों ने 8 स्वर्ण सहित 18 पदक जीते
कराटे वेल्फेयर सोसायटी गाजियाबाद की ओर से हाल ही में आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप में सोलन के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर 8 स्वर्ण सहित 18 पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है। सोलन इकाई के इस दौरान लड़के व लड़कियों की सब-जूनियर स्पर्धा सहित पुरुषों की ओपन प्रतियोगिता में यह पदक हासिल किए हैं। प्रदेश के खिलाडियों ने आठ स्वर्ण, छह सिल्वर और चार कांस्य पदक विभिन्न वर्गों में जीते हैं। सोलन में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल कराटे कुबुडो प्रोमोशन फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद गुप्ता ने खिलाडियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में हिमाचल कराटे कुबुडो प्रोमोशन फाउंडेशन के वाईस प्रेजीडेंट जे.आर शर्मा, तकनीकी निदेशक एन सिंह, राजेश शर्मा, समीक्षा चौधरी, चार्लट क्लार्क भी विशेष रूप से मौजूद रही। छात्रा खिलाड़ियों ने बताया कि उन्हें इस खेल से न केवल अनुशासन में रहने का संदेश मिलता है बल्कि आत्मरक्षा के साथ दूसरों की रक्षा करने का भी मौका मिल पाता है। उन्होनं अपने अनुभव सांझा करते हुए बताया कि प्रदेश से बाहर खेलकर स्वर्णपदक जीतकर उन्हें प्रसन्नता का अहसास हो रहा है। ....वहीं सोलन जिला पुलिस में कार्यरत कराटे के खिलाडी एवं स्वर्ण पदक विजेता अशवनी कुमार और भुषण ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने से उनका उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी प्रदेश का नाम रोशन करने में पीछे नहीं रहेंगे। साथ ही हिमाचल कराटे कुबुडो प्रोमोशन फाउंडेशन के चेयरमैन विनोद गुप्ता ने कहा कि जब भी बच्चे प्रदेश व सोलन के लिए पदक लेकर आतें है तो उन्हें प्रसन्नता होती है। उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का फल है कि वे प्रदेश के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इतना बड़ा सम्मान लेकर आए हैं । उन्होंने भविष्य में खिलाड़ियों के लिए हर संभव सहायता देने की भी घोषणा की। |
Copyright @ 2019.