राष्ट्रीय (26/08/2013) 
84 कोसी परिक्रमा यात्रा रविवार को पहले कदम पर ही रुकी.
यूपी सरकार की सख्ती से अयोध्या में विहिप की विवादास्पद 84 कोसी परिक्रमा यात्रा रविवार को पहले कदम पर ही रुक गई। सरयू तट से परिक्रमा शुरू करने से पहले ही अशोक  सिंहल और प्रवीण तोगड़िया समेत 1,696 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार लोगों को 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा। यात्रा का कार्यक्रम 13 सितंबर तक है, इसलिए इन्हें अभी नहीं छोड़ा जा सकता है।विहिप ने परिक्रमा की घोषणा वापस नहीं ली है लिहाजा इससे जुड़े सभी प्रतिबंध छह जिलों में 13सितंबर तक प्रभावी रहेंगे। वहीं प्रशासन की सख्ती के चलते 84 कोसी परिक्रमा निकालने में नाकाम रही विश्व हिन्दू परिषद् ने आज देशभर में धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है.  विहिप ने 25 अगस्त से लेकर 13 सितम्बर तक 84 कोसी परिक्रमा की घोषणा की थी, लेकिन राज्य ने परिक्रमा पर पाबंदी लगा दी. विहिप अक्टूबर में अयोध्या कूच करने की बड़ी घोषणा भी कर सकती है. विहिप के नेता इस बात पर विचार कर रहे हैं 18 अक्टूबर को पूरे देश से अयोध्या कूच करने का कार्यक्रम बनाया जाए और इस दौरान राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया जाए.
Copyright @ 2019.