चंडीगढ़ पुलिस द्वारा, गैर सरकारी संस्था अराईव सेफ के सहयोग से सेक्टर 45 के सेंट स्टीफेंस स्कूल में यातायात और सड़क नियमों की जागरूकता के लिए एक पेपर रीडिंग कम्पीटीशन करवाया गया। इस कम्पीटीशन में शहर के नामी गिरामी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। ट्रैफिक सुरक्षा समारोह के इस मौके पर रोड सेफ्टी पर एक नाटक का मंचन भी किया गया। इस के माध्यम से हलके फुल्के व्यंग से इस विषय की गंभीरता को दर्शाया गया। लोगों को ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया। श्री आर पी
उपाध्याय, आई जी,
चंडीगढ़ पुलिस
इस समारोह में
मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने
रोड सेफ्टी के
लिए बच्चों की
प्रतिभागिता पर ख़ुशी
जाहिर की। बच्चों की इस
प्रकार की सोच
एक बेहतर और
सुरक्षित भारत का
संकेत दे रही
है। वरिंदर सिंह विशेष संवाद दाता चंडीगढ़ |