विश्वविख्यात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति
द्वारा पंजाबी बाग़ में सप्ताहभर तक चलने वाला जन्माष्टमी महोत्सव आरम्भ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत बालीवुड अभिनेत्री और जानी-मानी नृत्यांगना
हेमा मालिनी ने अपने साथी कलाकारों के साथ मिलकर राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका का
अद्भुत मंचन कर सभी का मन मोह लिया। खचाखच भरे पंडाल में हेमा मालिनी का नृत्य
देखने के लिए काफी दूर दूर से लोग पहुंचे हुए थे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में
प्रसिद्द भजन गायिका उमा लहरी ने भी अनेकों भजनो की अमृत वर्षा की। देश की राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग़ क्षेत्र में पिछले सैंतीस
वर्षों से आयोजित की जा रही इस विश्वविख्यात जन्माष्टमी महोत्सव में जहां एक ओर
भगवान् श्रीकृष्ण के जन्म और लीलाओं को दर्शाती स्वचालित झांकियां दर्शकों को
मोहित कर रही हैं तो दूसरी ओर उत्तराखंड और दिल्ली का वसंत विहार रेप काण्ड
दर्शाती झांकियों को भी दर्शक बहुत दिलचस्पी से देख रहे हैं। जन्माष्टमी महोत्सव में बच्चों के साथ साथ बड़ों को झूले, चाट पकोड़ी के
स्टाल आकर्षित कर रहे हैं। आने वाले दिनों में स्कूली छात्रों द्वारा "छलिया
की छवि" नृत्य नाटिका का मंचन, राजकुमार का जादू, फिल्म अभिनेत्री मनीषा लाम्बा और तनुश्री
दत्ता द्वारा नृत्य मंचन किया जाएगा। गिरीश शर्मा का नरसी का भात नाटक और संजय
सक्सेना का कृष्ण सुदामा मिलन नाटक के साथ नन्द किशोर नंदू द्वारा नन्द उत्सव
मनाया जाएगा। आयोजको के अनुसार जन्माष्टमी वाले दिन इंडियन आईडल फेम नेहा कक्कड़
और भजन गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा भजनों की वर्षा की जायेगी। |