राष्ट्रीय (21/08/2013) 
शराब माफियाओं का कहर पुलिसवालों पर
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार रात शराब माफियाओं का कहर पुलिसवालों पर टूटा...दरअसल बीती रात यूपी पुलिस की एक टीम शराब माफियाओं को पकड़ने गई थी...पुलिस को सूचना मिली थी कि हापुड़ में नकली शराब बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है.....इस टीम में डीएसपी अमित नागर और आबकारी इंस्पेक्टर अजय यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे....पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची....शराब माफियाओं ने उनपर हमला बोल दिया...लाठी डंडों से उन्हें खूब पीटा ...पुलिसवाले अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे....शराब माफियाओं ने उनका तब तक पीछा किया जब तक वो उनके इलाके से भाग नहीं गए....इस हमले में डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए...उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है....घायलों में एक पुलिसकर्मी की हालत चिंताजनक बनी हुई है...
Copyright @ 2019.