राष्ट्रीय (05/08/2013)
सीमा सुरक्षा बल महिला कल्याण समिति ने मनाया धरती दिवस।
दिनांक 04 अगस्त, 2013 को “जी मीडिया” के सानिध्य में सीमा सुरक्षा बल महिला कल्याण समिति द्वारा 25वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, छावला परिसर में श्डल् म्।त्ज्भ् डल् क्न्ज्ल्श् धरती पर्व दिवस मनाया गया। इस आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा जोशी, अध्यक्षा बावा ने किया। यह दिवस अध्यक्षा बावा के दिशानिर्देशन में “जी मीडिया” के सहयोग से मनाया गया। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्वेश्य सीमा प्रहरी परिवार में “पर्यावरण संरक्षण” के प्रति जागरूकता लाना है। इस अवसर पर श्रीमती सुधा जोशी, अध्यक्षा बावा, श्रीमती अलकनंदा अशोक, सचिव बावा व श्री रोहित कुमार, उपाध्यक्ष “जी मीडिया” द्वारा उपस्थित अधिकारी, जवान, बच्चे व प्रहरी परिवार की महिलाओं को “पर्यावरण संरक्षण” के क्षेत्र में मानव जाति का कत्र्तव्य और भागीदारी के बारे में जागरूकता प्रदान की। “धरती पर्व दिवस” को सार्थकता प्रदान करते हुए “पर्यावरण संरक्षण” के लिए परिसर में हजारों वृक्षारोपण किया गया तथा चित्रकला एवं स्लोगन लेख की भी प्रतियोगिता हुई जिसमें समस्त प्रहरी परिवार के बच्चों व जवानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और “पर्यावरण संरक्षण” क्षेत्र में अपनी भावनाओं को चित्रों और स्लोगन द्वारा व्यक्त किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वालों को अध्यक्षा बावा द्वारा पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर अध्यक्षा बावा ने “बावा मोबाईल आउटलेट वैन” की भी शुरूआत की, ताकि दिल्ली में छावला के अलावा अन्यत्र क्षेत्रों में रह रहे बावा परिवार को बावा निर्मित सामग्रियाँ आसानी से उपलब्ध हो सके। इस आयोजन के प्रबन्धन के लिए श्री संजय पंत, कमान्डेन्ट, 25 बटालियन की विशेष भूमिका रही।
|
Copyright @ 2019.