राष्ट्रीय (02/08/2013)
लुधिआना अमृतसर गुरदासपुर में काले कच्छे वाले गिरोह का आतंक !
ताज़ा खबर के अनुसार सभी स्कूलों के प्रबंधकों ने बच्चों के अभिभावकोँ से अनुरोध किया है की वो अपने बच्चों को स्कूल बस से घर तक खुद ही ले के जायें !बच्चों को अकेला न छोडें ! ये गिरोह के लोग पुलिस से भी ज्यादा हट्टे कट्टे और फुर्तीले है ! इनकी संखिया कुल ५० के करीब बताई रही है ! मानव अंगों जैसे की किडनी एहार्ट एका अवैध व्योपार एएनशीली दवाओं की तस्करी और गैरकानूनी बिक्री इनका मुख्य पेशा है ! पंजाब पुलिस इसके बारे में पूरी तरह से मुस्तैद है और मुकाबला करने को तैयार है ! पुलिस किसी की भी संदिग्ध गतिविधि को नज़रंदाज़ करेगी! पुलिस ने शहर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है !और लोगो को सावधान रहने को कहा है और साथ ही कुछ झूठी अफ्वाहोँ को नकारते हुए आम आदमी को सामान्य दिनचर्या और कामकाज को जारी रखने को कहा है |
Copyright @ 2019.