राष्ट्रीय (29/07/2013) 
नॉएडा के अस्पताल से बच्ची की चोरी
दिल्ली एन सी आर में अस्पतालों से बच्चा चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है …… ऐसा ही एक मामला  नॉएडा के जिला अस्पताल में अपने नवजात बच्ची का इलाज कराने आई  महिला की बच्ची अस्पताल से एक महिला चुरा ले गई …… पीड़ित महिला की माने तो उसके पास ही एक महिला बैठी थी … और जब बच्ची ने टॉयलेट कर दी तो पास में बैठी महिला ने कहा की जाकर वाशरूम  में साफ़ कर ले और बच्ची को हमें दे दे … महिला बच्ची को देकर जैसे ही वाशरूम गई …. वैसे ही महिला बच्ची को लेकर रफूचक्कर हो  गई... और जब पीड़ित महिला लौट कर आई तो उसने देखा की वह पर ना तो महिला थी और नहीं बच्ची …. 

Copyright @ 2019.