राष्ट्रीय (28/07/2013)
समाचार पत्रो पर दिये ब्यान की निंदा
हिमाचल प्रदेश बी आर सी सी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ड़ा० मामराज पुंडीरए महासचिव श्री राजेश पठानियाए श्री संजय शर्मा कोशाध्यक्ष श्री बी आर ठाकुरए मुख्यालय सचिव श्री अशोक शर्मा ने कुछ अखवारों मे छपी खबर पीआर करा संघयान लेते हुरे इन अखबारो और उन अधिकारियों को चेतावनी देते हुए आगा किया है कि इस तरह के ब्यानों से बाज आए वर्ना बी आर सी सी संघ ऐसे अखवारों और अधिकारियों का घेराओ करेगा 1 संघ ने दिव्य हिमाचल में छपी खबर पर ऐतराज जताते हुए जिसमे शीर्षक कामचौर बी आर सी सी होंगे बाहर पर नोटिस लेते हुए कानूनी नोटिस लेने का फेसला लेते हुए कहा कि इस तरह कि खबरों से हमारा मनोवल टूटा है और अब हम चुप नहीं बेठेंगे। डा० पुंडीर ने कहा कि शिक्षा विभाग ने जिस भी ग्रेडिंग करने का फेसला लिया है उसका हम स्वागत करते है परंतु इस् की क्या गारंटी है कि यह ग्रेडिंग सही होगी क्योकि पहले भी इस तरहे की ग्रेडिंग हो चुकी है जिसका मकसद सिर्फ बी आर सी सी को टार्गेट करना है1 शिक्षा के क्षेत्र मे आज बी आर सी सी पिछले कई सालो से कम कर रहे है जो भी कम विभाग द्वारा दिया जाता है चाहे सर्व शिक्षा अभियान का हो या राष्ट्रीए माद्येमिक शिक्षा अभियान का होए चाहे राज्य परियोजना ऑफिस से हो या उप शिक्षा निदेशक;ऊच शिक्षा निदेशक और प्रा० शिक्षा निदेशक का होऔर जिला परियोजना अधिकारी या खंड परियोजना अधिकारी से हो उसे पूरा करने के लिए दिन रात एक किया होता है फिर भी कई ऐसे अधिकारी जिनकी अपनी योग्यता पूरी नहीं होती ए बी आर सी सी को टार्गेट करने मे लगे होते हैए संघ ने सरकार से मांग की कि इस तरह के हरासमेंट को बंद किया जाए1 हैरानी होती है कि इस परकार की अफवाए फेलने वाले अधिकारी कभी इस् बात पर गौर नहीं करते कि आज भी बी आर सी को अपनी तनख्वा के लिए इधर उधर भटकना फेरता है जिसके बारे में कई बार ऊच अधिकारियों से विनती केआर चुके है आज भी हमारे कई बी आर सी सी 2012 का डी ऐ के अरीयर के लिए धके खाने के लिए मजबूर होना परता है ए आज भी कई बी आर सी सी की सर्विस बुक अपडेट नहीं हो पाई है1 संघ ने शिक्षा निदेशक ए राज्य परियोजना अधिकारी से अनुरोध किया है की इस प्रकार की भ्रांती फेलाने वाले अधिकारी के खिलाप कार्यवाही की जाए अन्यथा संघ अपने हको की लढ़ाइ के लिए किसी भी हद तक जा सकता है ! विभाग में काम करने वाले सभी बी आर सी सी अपनी योग्यता पर काम कर रहे है और विभाग द्वारा कराये साक्षात्कार जिसमे जिलाधीश ए जिला परियोजना अधिकारीए उप शिक्षा निदेशक ,प्रा०द्ध उप शिक्षा निदेशक ;ऊच द्ध के समिति द्वारा चयन किया जाता है 1 अता इस प्रकार के मानसिक शोषण को बंद करे! |
Copyright @ 2019.