राष्ट्रीय (24/07/2013) 
कंस्ट्रक्शन में यूज़ होने वाला पानी पिला रहे हैं लोगों को
बरसात का मौसम आ गया है  और साथ ही पानी से होने वाली बिमारियों का भी | हर साल होने वाली डायरिया जैसी बीमारियों  की रोकथाम के लिए  प्रशासन की तरफ से हर साल बहुत प्रयास किये जाते हैं |अख़बार और रेडियो के माध्यम से लोगों को शुद्ध और सुरक्षित पानी के इस्तेमाल के बारे में जागरूक किया जाता है |

सरकारी अमला इन सब से पूरी तरह अनजान है | कई जगहों पर  कंस्ट्रक्शन में इस्तेमाल होने वाले  पानी  के टेंकरों से  लोगों को पीने का पानी धड़ल्ले से  सप्लाई होता है | होटलों में इस प्रकार के टेंकरों से पानी का इस्तेमाल आम है |

लेकिन देखा गया  है कि शहर में प्रशासन की देखरेख में लगने वाली सभी  किसान सब्जी मंडियों में लोगों को पीने का पानी इन्ही टेंकरों से उपलब्ध करवाया जाता है | इन वाटर टेंकरों लिखा  पर " नोट फॉर ड्रिंकिंग " कब गायब हो गया कोई नहीं जानता | फोटो  सेक्टर 45, चंडीगढ़ की मंडी में मंडी बोर्ड द्वारा लगाया टेंकर |

आम तौर पर किसी शिकायत या हादसे के बाद हरकत मैं आने वाले प्रशासन   को ऐसे मामलों में नियमित तौर पर जाँच करनी चाहिए |
Copyright @ 2019.