राष्ट्रीय (19/07/2013)
कायदे कानून आम पब्लिक के लिए, सरकार के लिए नहीं
चंडीगढ़ में बिजली पानी की वेस्टेज, पर्यावरण और ग्रीन बेल्ट्स की सुरक्षा के लिए कायदे कानून बना रखे हैं . इसके उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान भी है . लेकिन ये सब सिर्फ आम पब्लिक के लिए है . सरकारी तंत्र को इन सब से विशेष छूट प्राप्त है . फोटो में हम देख सकते हैं कि सेक्टर 29 में मलबा गिराने के लिए वर्जित क्षेत्र में एक सरकारी ट्रक से दिन दिहाड़े बेख़ौफ़ होकर मलबा गिरा कर जा रहा है . इस पर क्या कार्यवाही हो सकती है शायद चंडीगढ़ प्रशासन के पास इस का कोई जवाब नहीं . वरिंदर सिंह विशेष संवाददाता चंडीगढ़
|
Copyright @ 2019.