राष्ट्रीय (11/07/2013)
शिमला की सब्जी मण्डी को स्थानांतरित करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी - वीरभद्र सिंह
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि शिमला की मुख्य सब्जी मंडी को दाड़नी का बागीचा अथवा हिमफैड भवन, टुटीकंडी के समीप जैसे नजदीक के स्थलों पर स्थानांतरित करने पर विचार किया जाएगा। इससे उत्पादक, आढ़ती और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ-साथ उत्पाद की माल ढुलाई के लिए समुचित जगह मिलेगी और पार्किंग के लिए भी खुला स्थान उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री आज यहां इस संबंध में शिमला तहसील ग्रामीण विकास सभा धामी की कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री रमेश पंत की अध्यक्षता में उनसे मिलने आए प्रतिनिधिमण्डल को संबोधित कर रहे थे। प्रतिनिधिमण्डल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से मांग की थी। वीरभद्र सिंह ने कहा कि सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने से शिमला शहर पर बढ़ रहे दबाव को कम करने में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विकास सभा धामी की अन्यों मांगों पर भी सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। इन मांगों में विकास खण्ड, मशोबरा को टूटू स्थानान्तरित करना शामिल है। इससे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की 27 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। समिति की अन्य मांगों में धामी में लोक निर्माण विभाग का मण्डल खोलना तथा 16 मील में राजकीय महाविद्यालय खोलना शामिल है। प्रतिनिधिमण्डल ने मण्डी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की रिकार्ड मतों से जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोग सौभाग्यवान हैं कि इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व रिकार्ड छठीं बार मुख्यमंत्री बने वीरभद्र सिंह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री वीरभद्र सिंह के योग्य नेतृत्व, कड़े परिश्रम और अनुभव के कारण ही कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि हालांकि श्री वीरभद्र सिंह को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने का अधिक समय नहीं मिला था, किन्तु फिर भी यहां के लोगों ने उन्हें भारी मतों से विजय दिलाई। प्रतिनिधिमण्डल ने गत छह माह में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज करने तथा धामी में उप-तहसील खोलने, दाड़गी तथा जलोग में आईटीआई खोलने और कई विद्यालयों को स्तरोन्नत करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कुटासनी में बहुउद्देश्य स्टेडियम के निर्माण को पुनः आरम्भ करने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस स्टेडियम का निर्माण पूर्व भाजपा सरकार ने रोक दिया था। .0.
|