इस शख्स की पहचान ब्रिटिश (यू के) के स्टीफेन जेम्स के तौर पर की गयी है ...जो इसी महीने की चार तारीख को होटल में आया था ...और 6 तारीख को आखरी बार देखा गया ....शव पर किसी तरह के चोट का कोई निशान नहीं पाया गया है ...पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ... पहाड़गंज चूना मंडी का ये वही होटल कृष्णा कॉटेज है ...जिसके रूम नंबर 102 में ब्रिटिश (यू के) निवासी स्टीफेन जेम्स इसी महीने की चार तारीख को रुकने आया था ...होटल के मैनेजर के अनुसार उन्होंने जेम्स को आखरी 6 तारीख को तब देखा था , जब उन्होंने जेम्स से किराये की मांग की थी ...तब जेम्स ने किराया बाद में देने की बात कह कर अपने रूम में चला गया था ..उसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा ...और रूम भी अन्दर से बंद रहा ....बीती रात तक जब जेम्स अपने कमरे से बाहर नहीं आया और कमरे से बदबू आने लगी , तब होटल स्टाफ ने दरवाजा तोडा जहाँ जेम्स मृत पाया गया ... जेम्स के मृत पाए जाने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी ...पुलिस के अनुसार जेम्स के शव पर किसी तरह के चोट का कोई निशान नहीं मिलने की वजह से मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है ...जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ...फिलहाल पुलिस जाच कर रही है की स्टीफन जेम्स की मौत किन कारणों से हुई है . मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली |