राष्ट्रीय (07/07/2013)
मृतकों की शांति के लिए हवन आयोजित
मुजफ्फरनगर। उत्तराखण्ड में आई आपदा के बाद कुछ लाशें जनपद में खादर क्षेत्र में गंगा में बहकर आ गई थी। उन लाशों का अंतिम संस्कार सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कराया गया था। मृतकों के दाह संस्कार के बाद शनिवार को दसवां होने के कारण शहीद भगत सिंह एकता मंच ने गांधी कालोनी के गोलोक धाम मंदिर में हवन कर पंडितों को ब्रह्मभोज कराया।ं मंच के संस्थापक अनमोल छाबडा ने बताया कि उत्तराखण्ड आपदा में लावारिश शवों का दाह संस्कार करने के पश्चात पूरे सनातन धर्म विधि विधान मृतकों की शांति हेतु विशाल भंडारे का आयोजन कर पंडितों से हवन कराकर ब्रह्मभोज कराया गया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पवन ढींगरा, कमलकांत, मनसुख शर्मा, सतनाम छाबडा, सतीश मलिक, विक्की खुराना, बिट्टू शर्मा, सरदार मलकियत सिंह, वासुदेव चावला, सतीश सेठी, सुन्दरलाल नारंग, पवन मित्तल, आलोक, सचिन छाबडा, ओमप्रकाश बजाज, राकेश जुनेजा आदि उपस्थित रहे। |
Copyright @ 2019.