राष्ट्रीय (07/07/2013)
अधिकारियों ने किया कांवड़ मार्ग का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। कांवड यात्रा के मददेनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम प्रशासन इन्द्रमणि त्रिपाठी व अन्य अधिकारियों ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिह के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध कांवड यात्रा के दौरान लगभग एक करोड शिवभक्त कांवडि़ये हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर मुजफ्फरनगर से होते हुए हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान तथा बिहार आदि के अलावा जनपद व अन्य शिवालयों मंे शिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक करने के लिए पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों के लिए निकलते हैं। कांवड यात्रा के दौरान भोजन, जलपान, चिकित्सा व अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं के चलते जिला प्रशासन की जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। वहीं पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारियां भी कांवड यात्रा के दौरान कम नही रहती। सुरक्षा व्यवस्था व अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर पुलिस प्रशासन की भी महती भूमिका रहती है। कांवड यात्रा के दौरान महिला कांवडियांे के साथ छेड़खानी की घटना न हो। किसी कावडि़ये की कांवड खंडित या चोरी ना हो जाए। छोटी-मोटी घटना को लेकर साम्प्रदायिक तनाव की स्थिती पैदा न हो। कांवड यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अलावा असामाजिक व शरारती तत्वों पर पैनी निगाह रखना तथा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखना आदि पुलिस प्रशासन की अहम जिम्मेदारियां हैं। शनिवार को डीएम सुरेन्द सिह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन इन्द्रमणि त्रिपाठी ने लाव लश्कर के साथ रामपुर तिराहे से छपार नहर की पटरी तक कांवड मार्ग का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीएम त्रिपाठी ने कांवड मार्ग के निर्माण, कांवड मार्ग के जर्जर बिजली तारों को बदलवाने व कुछ पुराने खम्भों को बदलवाने के अलावा कांवड मार्ग पर लगे ट्रान्सफार्मरों की बैरिकेटिंग करवाने तथा कांवड मार्ग पर सभी मीट की दुकानों को बन्द करवाने के निर्देश दिए। उनके साथ एसडीएम सदर बाबूराम, तहसीलदार सदर रजनीकांत पाण्डे, नायब तहसीलदार राजबहादुर सिंह के अलावा एसओ छपार ब्रजेश कुशवाहा, एसओ पुरकाजी सुशील दुबे आदि मौजूद रहे। |
Copyright @ 2019.