राष्ट्रीय (07/07/2013) 
फरियादी की समस्या को थाने में ही हो निस्तारण
मुजफ्फ्फरनगर। तीन दिवसीय पुलिस कार्यशाला के अंतिम दिन शनिवार को एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी की बात ध्यानपूर्वक सुनी जाये तथा पुलिस व मीडिया के बीच मधुर संबंध स्थापित किये जायें ताकि पुलिस व मीडिया अपनी जिम्मेदारियों का तनावमुक्त स्थिति में निर्वाह कर सके।
भोपा रोड स्थित बैंकेट हाल में तीन दिवसीय पुलिस कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी छवि एवं व्यवहार में सुधार लायें तथा मीडिया के साथ भी मैत्री संबंध स्थापित करते हुए पीडि़तों की बात को ध्यानपूर्वक सुनकर उनका थाने स्तर पर ही निराकरण करने का प्रयास करंे ताकि पीडि़त व्यक्ति को अन्य उच्चाधिकारियों तथा अदालतों तक जाने की परेशानी न उठानी पड़े। यदि थाना स्तर पर पीडि़त को न्याय मिल जाये तो उसे उच्चाधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पडेंगे और न ही न्यायालयों की शरण लेनी होगी।
एसएसपी ंमंजिल सैनी ने कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवराज नागर ने हाल ही में मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम के तहत विशेष निर्देश दिये थे कि यूपी पुलिस अपनी कार्यप्रणाली एवं छवि में सुधार लाये तथा पुलिस व जनता के बीच सीधा संवाद कायम हो सके। कार्यशाला को एसपी क्राइम कल्पना सक्सेना, एसपी सिटी राजकमल यादव, सीओ क्राइम संजीव वाजपेयी आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन पत्रकार ऋषिराज राही ने किया।
                                          
Copyright @ 2019.