राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की गत सायं आयोजित 68वीं बैठक में राज्य में दो नई औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के प्रस्ताव तथा वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 13 संशोधित प्रस्तावों को स्वीकृतियां प्रदान की गई। कुल 790.24 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की इन इकाइयों में 1805 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। उद्योग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी बैठक में उपस्थित थे। प्राधिकरण ने नए प्रस्तावों में 550 करोड़ रुपये के निवेश की जीवन रक्षा दवाएं तैयार करने वाली कम्पनी मैसर्ज यूनाइटिड बाॅयोटेक प्राईवेट लिमिटेड को स्वीकृति प्रदान की। इसमें 316 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। एक अन्य प्रस्ताव में 21.98 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की मैसर्ज जे.सी.ओ. एग्रो फ्रैश प्राईवेट लिमिटेड को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जो शिमला जिले के ठियोग के कच्ची गांव में सेब व अन्य फलों एवं सब्जियों के लिए कोल्ड स्टोर स्थापित करेगी और इसमें लगभग 10 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। दोनों इकाइयों में कुल 571.98 करोड़ रुपये का निवेश होगा। वर्तमान इकाइयों के विस्तार एवं आधुनिकीकरण के 218.26 करोड़ रुपये के निवेश के संशोधित प्रस्तावों को भी प्राधिकरण ने स्वीकृति प्रदान की। इनमें 1479 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सोलन जिले की नालागढ़ तहसील के मगनपुरा गांव में 17 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की मैसर्ज खुराना ओलियो कैमिकलस यूनिट-प्प् को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 60 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध होगा और यह इकाई सोलिनोइड वाल्वस कम्प्रैसर स्पेयरस, औद्योगिक स्वचलित उत्पाद, टाॅयलैटरीज, डिटर्जेंटस एवं अन्य सम्बद्ध उत्पाद तैयार करेगी। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में 84.70 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश की मैसर्ज रेनबैक्सी लेबोरेट्रीस लिमिटेड को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 272 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और यह इकाई बद्दी में भटोलीकलां में सोफ्ट जैल कैप्सयूल का उत्पादन करेगी। 25.74 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से बद्दी के झाड़माजरी में मैसर्ज स्वां एल्मूनियमस प्राईवेट लिमिटेड को भी स्वीकृति प्रदान की गई, जो स्टैनलैस स्टील के फ्लैट रोल्ड एवं हाॅट रोल्ड उत्पादों को तैयार करेगी तथा इस इकाई में 57 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। सोलन जिले की नालागढ़ तहसील के सेनी माजरा में 24.71 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश से मैसर्ज थियोन फार्मास्यूटिकलस लिमिटेड को स्वीकृति प्रदान की गई, जो टैबलेटस, कैप्सयूल, ड्राई सिरप, ओयटमेंट, सैशे, न्यूट्रेस्यूटिकलस का उत्पादन करेगी तथा यहां 143 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त बद्दी में 25.60 करोड़ रुपये प्रस्तावित निवेश की मैसर्ज सू-कैम पावर सिस्टम लिमिटेड को भी मंजूरी दी गई, जो इन्वर्टर, होम यूपीएस, बैटरी एवं यूपीएस का उत्पादन करेगी और इसमें 486 व्यक्तियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक में औद्योगिक इकाइयों को गुणात्मक एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आय सृजन के लिए पड़ौसी राज्यों को अतिरिक्त ऊर्जा बेचने की संभावनाओं का पता लगाया जाना चाहिए ताकि राज्य में निवेश करने वाले उद्यमियों को कम दरों पर ऊर्जा उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त भूमि एवं विद्युत आपूर्ति क्षमता उपलब्ध है तथा औद्योगिक इकाइयों को हर समय भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के क्षेत्रीय कर्मियों के रिक्त पदों को प्राथमिकता पर भर जाना चाहिए ताकि इकाइयों एवं प्रदेश के लोगों को गुणात्मक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा सके। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में विख्यात व्यापारिक घरानों को राज्य में अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आकर्षित करने के आकर्षक पैकेज तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अन्य आवश्यक प्रोत्साहन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्य सचिव एस. राॅय, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी.सी. फारका, प्रधान सचिव उद्योग श्री तरूण श्रीधर, प्रधान सचिव वित्त डाॅ. श्रीकांत बाल्दी, प्रधान सचिव ऊर्जा श्री आर.डी. धीमान, वरिष्ठ औद्यागिक सलाहकार श्री राजेन्द्र चैहान तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
|