राष्ट्रीय (26/06/2013)
मुख्यमंत्री ने प्राथमिक शिक्षण विधियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज यहां शिमला जिले के सुन्नी के गांव संधोहा के प्राथमिक शिक्षक वीरेन्द्र कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘प्रारम्भिक शिक्षण एवं अधिगम सामग्री’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तक प्राथमिक शिक्षण विधियों एवं शिक्षण अधिगम सामग्री विषय पर आधारित है, जिसमें बच्चों को अधिगम करवाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। इसके अलावा यह पुस्तक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने में भी सहायक सिद्ध होगी। मुख्यमंत्री ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लेखक ने पुस्तक में अपने शिक्षण अनुभवों के आधार पर नए विचारों को बेहतर तरीके से समावेशित किया है। पुस्तक का संपादन शिक्षा विभाग के मस्त राम वर्मा तथा दिलीप वर्मा ने किया है। लेखक व चित्रकार वीरेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उनकी तस्वीर भी भेंट की। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कुसुम वर्मा, अध्यापिका सविता मेहता तथा लेखक की धर्मपत्नी शीतल ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
|