त्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य में लगा था। ये हेलीकॉप्टर क्रैश होकर गौरीकुंड में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इस बड़े हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कई अधिकारी भी बैठे थे। हेलीकॉप्टर अंतिम संस्कार का सामान देकर वापस लौट रहा था। उधर हादसे के बाद तुरंत रक्षा मंत्रालय ने तेजी दिखाते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे में पांच अफसरों सहित तीन आम लोगों की भी मौत हो गई है। एनडीएमए के मुताबिक हेलीकॉप्टर में 19 लोग सवार थे। जिसमें एनडीआरएफ के 9, आईटीबीपी के 6 और आईएएफ के 4 लोग सवार थे। जिनमें 8 लोगों की मौत हो गई। अब तक मुश्किल हालात का सामना करते हुए सेना ने करीब 97 हजार लोगों को सही सलामत निकाल लिया है। करीब 8000 लोग अब भी फंसे हैं। उत्तराखंड सरकार ने 822 लोगों के मरने की पुष्टी हो चुकी है। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने पहले ही कह दिया है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 1 हजार हो सकती है। राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। बारिश हो जाने के कारण बचाव कार्य में काफी दिक्कतें आ रही हैं। |