राष्ट्रीय (25/06/2013)
राज्य वरीयता सूची में शामिल नहीं उम्मीदवारों को पुनः करना होगा आवेदन
पी.जी. काउंसलिंग (एमडीएस), 2013 के लिए आवेदन करने वाले उन उम्मीदवारों को जिनका नाम एम्स, नई दिल्ली द्वारा जारी राज्य वरीयता सूची में शामिल नहीं है, को साधारण प्रार्थना पत्र के साथ पुनः आवेदन करना होगा। निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान ने आज यहां जानकारी दी है कि जिन उम्मीदवारों ने पी.जी. काउंसलिंग के लिए 20 मई, 2013 तक हिमाचल प्रदेश राजकीय दंत महाविद्यालय, शिमला के प्रधानाचार्य को 26 मई, 2013 तक आवेदन पत्र जमा करवाए हैं लेकिन राज्य वरीयता सूची एनईईटी (पीजी-एमडीएस)-2013 में उनका नाम शामिल नहीं है, उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा। ऐसे उम्मीदवार साधारण प्रार्थना पत्र पर अपने रिजल्ट कार्ड की प्रति लगाकर प्रधानाचार्य, हि.प्र. राजकीय दंत महाविद्यालय, शिमला को 25 जून, 2013 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके आधार पर उनका नाम राज्य वरीयता सूची एनईईटी(पीजी एमडीएस)-2013 में आॅल इंडिया रैंक के आधार पर शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों का नाम राज्य वीरयता सूची में शामिल नहीं होगा, वे काउंसलिंग के लिए पात्र नहीं होंग, भले ही उसने एनईईटी (पीजी-एमडीएस) उत्तीर्ण किया हो। |
Copyright @ 2019.