राष्ट्रीय (18/06/2013)
पहला बोइंग सी-17 विमान भारत पहुंचा
अमरीका से खरीदे गये दस बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर-III की खेप का पहला विमान आज (18 जून, 2013 को) भारत में हिंडन हवाई अड्डे पर उतरा। अमरीकी वायु सेना द्वारा इसके चालक दल और ग्राउंड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वायु सेना ने 11 जून, 2013 को लांग बीच, कैलिफोर्निया में इन विमानों की डिलिवरी ली थी। हिंडन हवाई अड्डे पर वायु सेना उप-प्रमुख एयर मार्शल एस सुकुमार ने इस विमान की अगवानी की। यह बोइंग विमान यहीं स्थित रहेगा। इस विमान के भार वहन करने और प्रदर्शन क्षमता से भारतीय वायु सेना की संचालन शक्ति में बढ़ोत्तरी होगी और देश की रणनीतिक पहुंच आपदा राहत और इसी तरह के अन्य अभियान में काफी बढ़ जाएगी। सी-17 विमान का भारतीय वायु सेना के बेड़े में शामिल होना इसके आधुनिकीकरण की दिशा में एक अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है। |
Copyright @ 2019.