राष्ट्रीय (18/06/2013)
मुजफ्फरनगर व शामली जिले के दर्जनों गांव बाढ की चपेट
बाढ के कारण मुजफ्फरनगर जिले के पांच गांव का सम्पर्क मुख्यालय से टूटा... मुजफ्फरनगर और शामली दोनों जिलों के खादर क्षेत्र में इन दिनों बाढ की स्थिति बन गयी है। जिसके कारण मुजफ्फरनगर के पांच गांव का सम्पर्क जिला मुख्यालय से गंगा में आये पानी के कारण टूट गया है। बाढ को लेकर जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है। प्राप्त समाचार के अनुसार विगत तीना दिनों तक चली तेज बारिश के बाद बाढ ने अपना क्रूर रूप धारण कर लिया है। ऊपर पहाडो से आये पानी के कारण मुजफ्फरनगर जिले की गंगा में पानी उफान पर है वहीं दूसरी ओर शामली जिले में भी यमुना के पानी में बढोत्तरी होने के कारण खादर क्षेत्र में बाढ की स्थिति बनने के साथ ही जिले के कैराना और ऊन ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांव बाढ की चपेट में आ गये है। जिला मुजफ्फरनगर में गंगा का पानी चढने के कारण मोरना ब्लॉक के पांच गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। गंगा के पानी में बढोत्तरी होने के कारण रात्रि में गंगा तट के किनारे बसे गांवों के लोगों ने छतों पर ही रात गुजारी। दोनों जिलों में प्रशासन लोगों को राहत दिलाने के लिए लगा है। प्रशासन ने बाढ के बचाव को लेकर पूरी तैयारियां ली है और प्रशासन में बाढ रहित क्षेत्रों में बाढ चौकियों को सतर्क कर दिया है ताकि हर सम्भव बाढ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके |
Copyright @ 2019.