राष्ट्रीय (18/06/2013)
रोहिणी की सडको के बीच आवारा पशुओं की भरमार
दिल्ली में रोहिणी की सडको के बीच आवारा पशुओं की भरमार ..इस वजह से हर रोज हो रहे एक्सीडेंट ...एम् सी डी नही हटा पा रही है आवारा पशु ..MCD हमेशा बड़ा हादसा होने पर जागती है लगता है MCD को बडे हादसे का इन्तजार है ..पर यहा कई लोगों कि मौत इन पशुओं के साथ एक्सीडेंट से हो चुकी है और कई आवारा गाय भी मौत के मुह में जा चुकी है ..इस सबकी जिम्मेदार है एम् सी डी .. सबसे बुरा हाल है रोहिणी व बुराड़ी इलाके का ... रोहिणी में एक दर्जन जगह सडक पर इन आवारा पशुओं का जमावड़ा .. यहा निगम पार्षदों के होर्डिगों के नीचे सडक पर आवारा पशुओं का जमावड़ा .इन होर्डिंगो से हर रोज देखते है ये पार्षद लोगो के एक्सीडेंट ...अब कई गऊ सेवा से जुड़े लोग भी सामने आने लगे है और सरकार से गऊसाला के लिए मांगी जमीन ....लोगो के साथ साथ गायो की भी हो रही है मौत ...भारतीय गऊक्रान्ति मंच ने की सरकार से इन गायो की रक्षा की मांग .....गाडिया इन पशुओं से मिलकर जा रही है ..यहा इन पशुओं कि वजह से कई लोगों का एक्सीडेंट हो चुका है ..पूरा इलाका शाम के वक्त जाम हो जाता है ..यहा गाय की वजह सडक पर गाडिया रेंग रेंग कर चलती है और शाम को डयूटी से लोटते लोग कई कई घंटे यहा इस जाम में फंसे रहते है ..दूसरी बड़ी बात अचानक गाय आगे आने कई लोगो की मौत तक हो चुकी है |
Copyright @ 2019.