राष्ट्रीय (18/06/2013) 
बारिश का कहर

दिल्ली में बीती रात से तेज बारीश  जारी जारी है ...कई जगह भारी जलभराव हो गया है ..नालिया  व नाले साफ न होने से पानी सडको व गलियों में उपर तक भर चूका है  ..लोग परेशान है ... बुराड़ी के नत्थूपुरा की मेन मार्केट में नाले साफ न होने से पानी गलियों में कई कई फुट चढ़ गया है ..लोग निगम  से परेशान है . लोगो को निगम से शिकायत है की यहा नाले साफ नहीं किये जा रहे है और अगर ये हालात बने रहे तो अब इस पानी में  मच्छर पैदा होकर अब डेंगू व मलेरिया फैलायेगे ..लेकिन इस मुसीबत ध्यान न तो दिल्ली सरकार  को है और न ही और नगर निगम को जो अब तक  भी सोया है ..

 रात से हो रही बारीश  से नत्थूपुरा , इब्राहिमपुर , बुराड़ी , बख्तावरपुर का बुरा हाल है ..इस इलाके की  गलियाह, नत्थूपुरा के बुध बाजार इलाके की ..जहा गलियों में कितना पानी भरा है .. किसी भी वक्त दुकानों में पानी घुस सकता है ..लोग अब निगम को कोस रहे है ..दुकानदारों का कहना है यदि बारीस से पहले नाले साफ किये जाते तो ये हाल नहीं होता ... मानसून से पहले निगम नही जागा ..और निगम के सफाई कर्मचारी बाजारों में न आकर निगम पार्षद के ऑफिस व उसके दौरों के ही आगे पीछे रहते है ...
स्थानीय निवासी कृषण कुमार ( दुकानदार नत्थूपुरा )  का कहना है की  यहा नाले बंद पड़े है ..एम् सी डी पहले नाले साफ करती तो ये हाल नहीं होता ...दुकानों में पानी घुस रहा है .. बड़ी गलियों में बच्चे तक डूब सकते है ..लेकिन MCD को इस बात से कोई सरोकार नहीं ....वही - संदीप कुमार टेक्स्ट का कहना है की  यहा कोई व्यवस्था नही है ..गर्मी से राहत तो मिली पर हालात ख्रराब हो गये ..लेकिन कहे तो कहे किससे ..कोई सुनने वाला नहीं ...


 यही हाल बुराड़ी व बख्तावरपुर  का ,यहा ये हाल पी डब्लू डी की सडक का है ..जहा इन टूटी सडको पर कैसे  गाडिया  गिर रही है ...गाडिया यहा पलट भी सकती है ..पर प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहा है ....

Copyright @ 2019.