बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। आडवाणी ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी में साफ कहा कि पार्टी की इस समय जो हालत है, उसे देखते हुए वे खुद को उसमें शामिल नहीं रख सकते इसलिए मैंने पार्टी के सभी तीन पदों से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। आडवाणी ने राजनाथ को लिखी चिट्ठी में साफ लिखा है कि मुझे लगता है कि बीजेपी अब वो आदर्श पार्टी नहीं रही जिसका गठन डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। जिनका एकमात्र ध्येय देश और देशवासी हुआ करते थे। आज के हमारे ज्यादातर नेता सिर्फ अपने हितों को लेकर चिंतित हैं। आडवाणी ने आगे लिखा कि मैं पार्टी में अपने तीनों पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। इनमें नेशनल एक्जीक्यूटिव, पार्लियामेंट्री बोर्ड और इलेक्शन कमेटी शामिल है। |