केंद्रीय मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने 1,332 करोड़ रूपए की धनराशि से सफदरजंग अस्पताल के पुन: निर्माण की योजना के पहली चरण का अनुमोदन किया है। इस धनराशि में 165 करोड़ रूपए पहले एक साल में ऑपरेशन के लिए निर्धारित हैं। इस योजना के तहत दो अलग ब्लाक बनाए जायेंगे, जिनमें से एक में 807 बिस्तरों की सुविधा होगी। कुछ सुपर स्पेशैलिटी के लिए निर्धारित होंगे और कुछ पूरा खर्चा देकर चिकित्सा सुविधाएं लेने के लिए निर्धारित होंगे। साथ ही आपातकालीन ब्लाक में 500 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी। दोनों ब्लाकों में इंटेन्सिव केयर यूनिट होंगे। सुपर स्पेशैलिटी और निजी खर्चें पर चिकित्सा वाले ब्लाक में हृदयवाहिनी (यानी कार्डियोवैस्कूलर), अंत: स्त्राविका संबंधी (एन्डो क्रिनौलाजी) मस्तिष्क संबंधी ऑपरेशन नेफ्रालॉजी और तंत्रिका संबंधी विकारों की चिकित्सा की जाएगी। इस ब्लाक में जांच की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इनमें से कुछ सुविधाएं सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं के सम्मिलित प्रयास से उपलब्ध करवाई जा सकेंगी। आपातकालीन ब्लाक में मूल रूप से हड्डी संबंधी, तंत्रिका संबंधी और आम ऑपरेशन किए जाएंगे। इस ब्लाक में आपातकालीन चिकित्सा भी की जाएंगी और जांच संबंधी सुविधाएं अस्पताल द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएंगी। अनुमान है कि इस योजना के कार्यान्वयन में लगभग 47 महीनों का समय लगेगा |