राष्ट्रीय (02/06/2013) 
पुरानी दिल्ली बिल्डर हत्या में एक गिरफ्तार

30  मई को पुरानी दिल्ली के तिलक बाज़ार में बिल्डर  खलील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी .......... दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने उसमे से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया हे युवक का नाम ऋषि गुप्ता हे और ये युवक मोबिन के साथ उस दिन था पुलिस ने इसको शाहदरा मेट्रो स्टेसन से गिरफ्तार किया और इसके पास से हथियार भी बरामद हुए हे ..

 दिल्ली पुलिस की अपराध शखा ने ऋषि गुप्ता नाम के अपराधी को तिलक बाज़ार में हुए डॉन खलील की हत्या में शाहदरा मेट्रो स्टेशनसे से  गिरफ्तार किया हे .....पुलिस के मुताबिक ऋषि गुप्ता और खलील में जेल में दोस्ती हुई थी जिसके बाद खलील ने इसकी मुलाकात मोबिन से कराई थी करीब दो महीने पहले मोबिन और खलील में  विवाद हो गया था विवाद का कारण मोबिन का किसी लड़की के साथ प्यार को लेकर था और इसकी वजह से मोबिन ने खलील को रस्ते से हटाने की साजिश करी जिसमे इसने ऋषि को अपने साथ ले लिया ऋषि के मुताबिक खलील के सम्बन्ध डी कम्पनी और देश विरोधी आतंकियों से भी थे ..

पुलिस अब इसके साथी मोबिन और इजराइल को तलाश कर रही हे ताकि पुरे मामले की सही तस्वीर आ सके पुलिस इस बात से भी अभी इनकार नहीं कर रही की इस हत्या के पीछे बिल्डर्स लाबी भी हो सकती हे

 रविंदर यादव , अडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने  ऋषि के मामले में एक और दिल्चाप्स खुलासा करते हुए कहा की विकास पूरी में एक बेंक के अन्दर ये लोग अपने शारीर पर नकली बम्ब लगाकर पहुचे थे और उस बेंक से लाखो रुपे ले उड़े थे...

फिलहाल पुलिस मोबिन और इजराइल की तलाश में जुटी हे उसके बाद ही हत्या की असली वजह का पता लग पायेगा इसके साथ ही पुलिस ये भी जानकारी हासिल करने में लगी हे की काया खलील के सम्बन्ध डी कम्पनी या किसी आतंकी संघठन से तो नहीं थे ...

मणि आर्य , संवाददाता , दिल्ली ...
 

Copyright @ 2019.