राष्ट्रीय (02/06/2013)
सी0आर0पी0एफ0 की ओर से साईकिल रैली का आयोजन
देश की सबसे बड़ी अद्र्व सैनिक बल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस ने विश्व तम्बाकू दिवस के अवसर पर साईकिल रैली का आयोजन किया । सी0आर0पी0एफ ने विश्व तम्बाकू रहित दिवस पर जन चेतना फैलाने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया जिसकी इस वर्ष की सी0बी0एस0ई0 की 12वीं परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र पारस शर्मा ने झंडा दिखाकर सी0आर0पी0एफ मुख्यालय से रवाना किया । इस रैली में सी0आर0पी0एफ के दिल्ली स्थित बटालियनों तथा ग्रुप केन्द्रों के 500 अधिकारियों एवं जवानों ने भाग लिया । इस अवसर पर दिल्ली स्थित बटालियनों के प्रत्येक युनिट के 100 जवानों एवं अधिकारियों ने शपथ लिया कि किसी भी तम्बाकू पदार्थ का सेवन नहीं करेगें । साईकिल रैली सी0जी0ओ0 काम्पलैक्स, लोदी रोड़, अरविन्दो मार्ग, दाता राम भूटानी मार्ग, नजब खा रोड़, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम यात्रा मार्ग से गुजरती हुई वापिस सी0जी0ओ0 काम्लेक्स के नजदीक स्थित सी0आर0पी0एफ कैंप में समाप्त हुई । इसके उपरांत सभी अधिकारीगण एवं जवानों की बसंत कंुज स्थित सी0आ0पी0एफ इंस्टीटयूट में डा0 कृषणा शाही, कार्डियोलोजिस्ट, मेट्रो अस्पताल, लाजपत नगर, नई दिल्ली ने संबोधित करते हुए उन्हें तम्बाकू के सेवन से होने वाले दु’परिणामों से अवगत कराया एवं तम्बाकू किसी भी रूप में नही लेने की सलाह दी । |
Copyright @ 2019.