Sunday Jully 13 2025 14:25:28
राष्ट्रीय (02/06/2013) 
सम्पति के लिए भाई ने की भाई की हत्या

पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में आज एक भाई ने अपने ही भाई की छाती में कैंची घोंपकर उसे मौत की नींद सुला दिया, प्रोपर्टी को लेकर दोनों भाइयों में पहले भी कई बार झगड़ा हुआ है, आरोपी भाई फरार है, पुलिस मामले की जांच कर रही है,

 दीवार पर मुख्तार (फोटो) के खून के निशान हैं, जिसे उसके ही घर में उसके अपने ही बड़े भाई दिलशाद ने क़त्ल कर दिया, रिश्तेदारों के मुताबिक दोनों में प्रोपर्टी को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चूका था, आज जब मुख्तार अपने बाथरूम और घर के कुछ और हिस्से को रिपेयर करवा रहा था, तो दिलशाद ने आकर कहा पहले हिस्सा दे, फिर काम करवा,.. इसी बात पर बात बढ़ी और बड़े भाई दिलशाद ने छोटे मुख्तार अली की छाती में कैची घोंप दी, ..

आरोपी दिलशाद इस घटना के फौरन बाद मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है, ...

 

Copyright @ 2019.