राष्ट्रीय (02/06/2013)
1 1 साल में नहीं हुआ असम का विकास; नक्सलवाद और बंगलादेशी गुसपैठ की मार झेल रहा है पूर्वोत्तर : अनुराग सिंह ठाकुर
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर ने असम की कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ा । ठाकुर ने दावा किया की कांग्रेस पार्टी की सरकार की बदौलत असम में पिछले ग्यारह वर्षों से विकास थम गया और राज्य नक्सलवाद और बंगलादेशी गुसपैठ की मार झेल रहा है । श्री ठाकुर ने यह बात गुवाहाटी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कही । श्री ठाकुर का यह पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद असम का पहला दौरा है । ठाकुर ने नक्सलवाद पर तरुण गोगोई की सरकार को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा की कभी ये नक्सली जंगलों में तेंदुपत्ता ठेकेदारों और इंजिनीयरों से अपहरण-वसूली से हुई कमाई पर जिन्दा थे लेकिन आज नेताओं से सांठगाँठ कर उन्होंने फैलाव किया है । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । केंद्र और राज्यों के चुनावों में ये नक्सली राजनैतिक दलों की सहायता करते है और उसके बदले धन मांगते हैं । जनता और सरकार से लुटे पैसे से ही आधुनिक हथियार खरीदते हैं और आम आदमी पर हिंसा करते हैं । ठाकुर ने कहा की यह भी विडंबना है की जिस राज्य से सांसद निर्वाचित होकर मनमोहन सिंह प्रधानमन्त्री की कुर्सी संभालते हैं उस राज्य के साथ कांग्रेस पार्टी और स्वयं प्रधानमंत्री सौतेला व्यवहार करते हैं । श्री ठाकुर ने कहा की भाजपा न उन्हें चुनौती दी थी यदि उन्होंने सही मायने में असम का विकास कियता है तो वह असम से ही लोक सभा का चुनाव लड़ें परन्तु राज्य सभा से निर्वाचित होने पर उन्होंने इस बात को प्रमाणित कर दिया उनमें जनता का सीधा सामना करने की हिम्मत नहीं है । उन्होंने कहा की केंद्र में जिस दिन भाजपा की सरकार बनेगी उस दिन असम की सारी समस्याओं का का निदान हो जायेगा । ठाकुर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से कहा की असम में भाजपा के आधार को बढ़ाये और भाजपा के सुशासन के नारे को जन-जन पहुंचाएं । |
Copyright @ 2019.