डा. शोभा विजेन्द्र निगम पार्षद वार्ड 50 उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा आज डिस्ट्रिक पार्क सैक्टर 9 में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक की गई आयोजित जनसंवाद सभा में कारपोरेटिव गु्रप हाउसिंग सोसाइटियों और आर.डब्ल्यू.ए. के प्रतिनिधियों, मार्किट एसोसियेशन के प्रधानों और अन्य नागरिकों द्वारा वार्ड में किए गए सुधार कार्यो की सराहना करने पर उन्होने कहा कि यह सब आपके सहयोग से मेरे द्वारा किए गए प्रयासों का सुफल है। डा. शोभा विजेन्द्र ने यह भी कहा कि इस प्रकार के जनसंवादों से नागरिक सुविधाओं के लिए फस्र्ट हैंड जानकारी मिलती है जिससे की सुधार कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। आगे से इस प्रकार के जनसंवाद नियमित रूप से होंगे। वार्ड 50 का एक अपना विशेष चरित्र है क्योंकि इसमें यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, डाक्टर, इंजीनियर, व्यापारी और मध्यवर्ग के व्यक्ति रहते हैं और उनकी एसोसियेशनें छोटे-छोटे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी दृष्टि रखती हैं। गु्रप हाउसिंग सोसाइटियों में सफाई और सड़कों के रखरखाव का कार्य करने में सामान और लेबर की बढ़ी हुई कीमतों के कारण परेशानी आ रही है। इसके लिए यह उचित रहेगा कि निगम पार्षद अपने एच्छिक विकास फंड से गु्रप हाउसिंग सोसाइटियों के अन्दर भी रखरखाव का कार्य कराएं। डा. शोभा विजेन्द्र ने कहा कि उनकी यह मांग नीतिगत और सारे नगर निगम क्षेत्र से सम्बन्धित होने के कारण वह इस मामले को उचित स्तर पर उठाकर पूरा करने के लिए दबाव बनाएंगी। कुछ व्यक्तियों ने दिल्ली विकास प्राधिकरण के पार्कों में स्ट्रीट लाइट न होने और ठीक रखरखाव न होने की कम्पलेंट की। कुछ ने नालों की सफाई न होने और जहां सफाई हो गई है वहां से सिल्ट न उठाने की शिकायत की । इसके साथ ही पार्कों में घास और पानी की उपलब्धता न होने और पेड़ों की छंटाई के बारे में शिकायत की। डा. शोभा विजेन्द्र ने उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों से शिकायतें दूर करने के बाद एक्शन टेकन रिपोर्ट भेजने के लिए कहा। जनता द्वारा निगम कार्यालयों को भेजे गए पत्रों का जवाब में देरी या बिल्कुल न आने के बारे में उन्होने उपायुक्त रोहिणी जोन को पत्र द्वारा सलाह दी कि जनता से प्राप्त पत्रों का क्षेत्रीय विभागाध्यक्षों को तुरन्त उत्तर देने के निर्देष दिए जाएं। |