राष्ट्रीय (02/06/2013) 
मुथूट फाईनैंस लूट

 30 मई को दिल्ली के देशगुप्ता रोड पर मौजूद मुथूट फाईनैंस के बाहर हुई करीब 3 किलो 4 ग्राम के सोने की ज्वैलरी की लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है...हैरानी की बात ये है कि गिरफ्तार शख्स में मुथूट फाईनैंस के ब्रांच मैनेजर समेत एक औऱ शख्स शामिल है...

सील डब्बों में बंद करीब 2 किलो 600 ग्राम सोने की ज्वैलरी और करीब 10 लाख की नकदी इस वक्त दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में मौजूद है...और सोने के इन जेवरों और नकदी की बरामदगी हुई है पुलिस की हिरासत में मौजूद इस चौकड़ी से। दरअसल, सोने की ये ज्वैलरी और नकदी दो दिन पहले ही करोलबाग इलाके के मूथूट फाइनेंस में डाका डालकर लूटे गए थे। ये वहीं सोने के जेवर है जिन्हें 30 मई को दिल्ली के देशबंधू गुप्ता रोड पर मुथूट फाईनेंस के दफ्तर के बाहर लूट लिया गया था...इस मामले में जब दिल्ली पुलिस ने तफ्तीश करी तो पुलिस को पता चला कि इस लूट की पहले से प्लानिंग रची गई थी...जिसमें खुद मुथुट फाईनेंस का ब्रांच मैनेजर समेत आफिस का एक लड़का शामिल था...इन दोनों के अलावा इस पूरी लूट की साजिश को अंजाम देने में एक ज्वैलर और उसका साथी भी मौजूद था....पुलिस की माने तो इश लूट की वारदात को काफी पहले से ही प्लान किया जा चुका था...जिसके बाद इन लोगों ने 30 तारीख को इस लूट की वारदात को इस तरीके से अंजाम देने की कोशिश की जिससे किसी का शक इन लोगों पर न जाए...


इंनवेस्टिगेशन में पुलिस को पता चला कि 30 मई की शाम को मुथुट फाईनेंस में आफिस बॉय का काम करने वाला गिरीश अपने अस्सिटेंट मैनेजर श्रीजीत के साथ लाजपत नगर से करीब 6 किलों के जेवर लेकर निकले थे...जिसमें से एक बैग गिरीश के पास था जिसमें करीब 3 किलों के जेवर थे, औऱ दूसरा बैग श्रीजीत के पास था...इन लोगों ने पहले से रची साजिश के दौरान अपने दो और साथियों अमित औऱ संदीप को गिरीश का बैग दे दिया - - -यह बैग संदीप अपनी जानकार युवती  सोनिया (बदला हुआ नाम) को सौंप दिया सोनिया ने वह बैग अपने घर रख लिया - - -  उसके बाद श्रीजीत और गरीश ने पुलिस को फोन कर झूठी लूट की कॉल कर दी...हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था...लेकिन गिरीस ने जो बात पुलिस को बताई उससे पुलिस को शक हुआ जब पुलिस ने सख्ती से गिरीश से पूछताछ की तो उसने अपने और ब्रांच मैनेजर की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया..

फिलहाल ये चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और साथ ही पुलिस ने इनसे लूटा हुए करीब 2 किलो 600 ग्राम को सोने के जेवर और 10 लाख रुपए सोनिया नाम की युवती के घर से बरामद कर लिए है...साथ ही पुलिस इनसे ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या पहले भी इन्होंने इसी तरह की किसी वारदात को अंजाम दिया है...

 

 

Copyright @ 2019.