युवा मामले और खेल मंत्रालय ने क्रिकेट में मैच और स्पॉट फिक्सिंग से संबंधित समाचारों पर चिन्ता प्रकट की है। बीसीसीआई मैच और स्पॉट फिक्सिंग के मामलों की जांच कर रहा है। जांच पूरी होने तक बीसीसीआई प्रमुख को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। युवा मामले और खेल मंत्रालय खेलों में अनुचित तरीकों को रोकने के लिए विधेयक बनाने के पक्ष में है। कानून मंत्रालय द्वारा तैयार किए जा रहे विधेयक पर युवा मामले और खेल मंत्रालय अपने विचार भेजेगा और मंत्रालय मैच तथा स्पॉट फिक्सिंग पर एक वस्तृत विधेयक बनाने के लिए कानून मंत्रालय और सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करेगा। खेल मंत्रालय ने देश में खेलों में सट्टेबाजी को वैध बनाने संबंधी विधेयक के पक्ष में मंत्रालय के होने संबंधी मीडिया में आई खबरों पर ध्यान दिया है। खेल मंत्रालय यह स्पष्ट कर देना चाहता है कि सट्टेबाजी राज्य विषय है और यह केन्द्रीय कानून का भाग नहीं हो सकता। मंत्रालय ने सट्टेबाजी को वैध करने संबंधी कोई सिफारिश कानून मंत्रालय या किसी अन्य संगठन से नहीं की है। |