बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग कांड में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में मयप्पन ने सट्टेबाजी को लेकर अपना गुनाह कबूल लिया, मयप्पन ने कहा कि वे विंदू दारा सिंह के जरिए सट्टा लगाते थे... मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी हिमांशु रॉय की अगुवाई में हुई करीब 3 घंटे की पूछताछ के बाद मयप्पन को गिरफ्तार किया गया. हिमांशु राय ने कहा, 'मय्यपन के सट्टेबाजी में शामिल होने के सबूत हैं... मयप्पन को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पेश किया गया जाएगा...' अब क्राइम ब्रांच मयप्पन और विंदू दारा सिंह को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की... मुंबई क्राइम ब्रांच ने मयप्पन से करीब 60 से 70 सवाल पूछे... मयप्पन के शुक्रवार शाम यहां पहुंचते ही मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच में तेजी के लिए उन्हें तुरंत पुलिस मुख्यालय ले गई... आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में ही गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह द्वारा मयप्पन के नाम का खुलासा किए जाने के बाद पुलिस मयप्पन से इस मामले में पूछताछ की... मयप्पन के चार्टर्ड प्लेन से शाम करीब 7.30 बजे मदुरै से मुंबई पहुंचने की उम्मीद में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा का एक दल अनुमानित समय से कुछ समय पहले ही छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के घरेलू टर्मिनल पर पहुंच गई... मयप्पन को वहां से सीधे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के मुख्यालय ले जाया गया... वहीं स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार विन्दू दारा सिंह को अदालत ने 28 मई तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. उधर बीसीसीआई चीफ एन श्रीनिवासन की अपने पद से छुट्टी हो सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसे लेकर बीसीसीआई के भीतर आम सहमति बन गई है, यदि श्रीनिवासन हटते हैं तो उनकी जगह कामकाज अरुण जेटली देखेंगे... |