राष्ट्रीय (14/05/2013)
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया "लोटस यूथ पॉवर" का आगाज़
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने दिल्ली के युवाओं को अपने साथ जोड़ने के लिए एक विशेष कार्यक्रम की शुरुआत करी है । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय गोयल द्वारा निर्मित इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश भर के लाखों युवाओं को "लोटस यूथ पॉवर" के साथ जोड़ेगी। "लोटस यूथ पॉवर" भारतीय जनता युवा मोर्चा का "गैर-राजनैतिक" अंग होगा और एक "यूथ क्लब" के रूप में काम करेगा । इस क्लब के माध्यम से युवाओं को राजनीती से हट कर सभी सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल प्रतिभाओं के माध्यम से जोड़ा जायेगा । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने इस की कमान वर्तमान युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री नकुल भारद्वाज और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य सुश्री नुपुर शर्मा को सौंपी गयी है । भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रवक्ता शिवम छाबड़ा ने बताया की "लोटस यूथ पॉवर" समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों जैसे वाद-विवाद, क्विज़, नृत्य, गायन, हस्तकला, अभिनय, विभिन्न खेल आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी जिससे की राजधानी दिल्ली के युवाओं को अपनी प्रतिभा बिखेरने का मौका मिल सके । "यूथ क्लब" की सदस्यता हेतु दिल्ली के कोने कोने में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा कैम्प लगाए जा रहे हैं । युवा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया है की सदस्यता अभियान में दिल्ली के युवाओं से अपना संपर्क बनाये और "लोटस यूथ पॉवर" के उद्देश्य को युवाओं तक पहुंचाए । इसके चलते युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पहले चरण में दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशन, बाज़ार और प्रचलित मॉल के बाहर सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है । अभी तक दिल्ली के समस्त चौदह जिलों में सैंकड़ों स्थानों पर कैंप लगाए जा चुके हैं । जल्द ही दुसरे चरण में घर-घर जाकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दिल्ली के युवाओं से अपना संपर्क साधेंगे और "लोटस यूथ पॉवर" के साथ उन्हें जोड़ेंगे । |
Copyright @ 2019.